Tooltip

क्रिसमस वेकेशन के लिए बेस्ट हैं ये खूबसूरत वादियां 

जम्मू-कश्मीर में बर्फ़बारी की वजह से कड़ाके की सर्दी पड़ना शुरू हो गई है. साथ ही पर्यटक भी अब 'जन्नत' की सैर के लिए निकल पड़े हैं.

सोनमर्ग: जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले में स्थित सोनमर्ग गुलमर्ग की तरह की खूबसूरत हैं. यहां की प्राक्रतिक खूबसूरती देख आप यहां हमेशा के बस जाना चाहेंगे. अपनी ट्रेवल लिस्ट में आप इसे भी शामिल कर सकते हैं.

गुलमर्ग: गुलमर्ग जम्मू कश्मीर का सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल है. बर्फ़बारी के बाद यहां की खूबसूरती देखते ही बनती है. अगर आप जम्मू कश्मीर आना चाह रहे हैं तो गुलमर्ग को बिलकुल भी मिस ना करें.

पहलगाम: हरे-भरे खेतों के बीच बहती नदियां, प्राकृतिक झरने और आंखों से सामने बर्फ से लदी पर्वत श्रंखलाएं यहां की खूबसूरती में चार चांद लगा देती हैं. यह जगह टूरिस्ट को हमेशा से ही अपनी ओर आकर्षित करते आई है.

युसमर्ग: ट्रेकिंग और घुड़सवारी के लिए जाने जाना वाला युसमर्ग कश्मीर की घाटी के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित एक हिल स्टेशन है. हरे-भरे घास के मैदान इस जगह को स्विट्जरलैंड जैसा खूबसूरत बना देता है.