सीरियल अनुपमा में आया नया ट्विस्ट,काव्या की कोख में नहीं पल रहा वनराज का वारिस!
अनुपमा टीवी का सबसे हिट सीरीयल बना हुआ है। इस शो में कई सारी चीजें एक साथ देखने को मिल रही है।
एक ओर जहां मालती देवी अनुपमा की ममता से खिलवाड़ करने में लगी हैं। वहीं दूसरी ओर काव्या की प्रेग्नेंसी को लेकर बड़ा राज देखने को मिल रहा है।
ऐसे में अपकमिंग एपिसोड में क्या होने वाला है जिसका सबको बेसब्री से इंतजार भी है।
बताते चलें कि आज के एपिसोड में जहां कपाड़िया हाउस में काव्या के बेबी शावर को देखने का जश्न मिल रहा है।
वहीं दूसरी ओर काव्या अपने एक झूठ को लेकर काफी परेशान नजर आ रही हैं।
हाल ही में प्रोमो में देखने को मिल रहा है जहां काव्या खुद से ये कहती नजर आ रही है कि मैं वी यानी वनराज को धोखा नहीं दे सकती। मुझे उसे सच बताना ही होगा।
बेबी शावर के दौरान जहां वनराज और परिवार के सभी लोग काव्या की आरती उतारते हुए काव्या के कान में कहता है ये बच्चा हमारे गुल्लक की चाभी है अभी इस दुनिया में आया भी नहीं और सब कुछ ठीक हो गया है।
वहीं काव्या वनराज का अपने बच्चे के लिए प्यार को देखकर काफी परेशान दिखाई दे रही हैं।
अनुपमा भी जब काव्या की आरती उतारती हैं तो उसके चेहरे का रंग उड़ा हुआ देखकर वो कहती है- ओ मेकअप क्वीन क्या हो गया है।
प्रोमो में देखा जा रहा है जहां काव्या अनुपमा को पूरा सच बताती हुई नजर आ रही है कि उसके पेट में वनराज का बच्चा नहीं बल्कि वो किसी और के बच्चे की मां बनने वाली है।
अब आने वाले एपिसोड में देखते है कि आखिर काव्या की कोख में किसका वारिस पल रहा है।