इस खबर में बताए गए एक्टर व एक्ट्रेस की कमाई सिर्फ उनकी एक्टिंग के दम पर ही नहीं बल्कि उनके बिज़नस ने भी इन अभिनेता व अभिनेत्रियों को अच्छे मुकाम पर पहुंचाया है.
आपको बता दें कि करण टीवी शोज के अलावा बिज़नेस से भी अच्छा ख़ासा कमा लेते हैं. वो अपने फैमिली बिजनेस को भी संभाल रहे हैं जो कंस्ट्रक्शन से जुड़ा है. इसके अलावा वो इंटरनेशनल कॉल सेंटर के भी मालिक हैं.
अनुपमा फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली टेलीविज़न की सबसे महंगी एक्ट्रेस मानी जाती हैं. लेकिन आपको बता दें कि वो एक ऐड एजेंसी से अच्छी खासी कमाई कर लेती हैं. इस ऐड एजेंसी को उनके पिता ने 22 साल पहले शुरू किया था.
टेलीविज़न और OTT के जाने-माने एक्टर रवि दुबे किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. साथ ही रवि Dreamiyata Entertainment Pvt Ltd. नाम से अपना एक प्रोडक्शन हाउस भी चलाते हैं.
अभिनय के अलावा मोहित का रेस्टोरेंट का बिजनेस का बिज़नेस भी है जिससे वह अच्छा पैसा कमा लेते हैं. मोहित के होममेड कैफे और 1BHK नाम के दो रेस्टोरेंट हैं.
रोनित अपनी सिक्योरिटी कंपनी भी चलाते हैं जो स्टार्स और सेलेब्रिटीज को सिक्योरिटी प्रदान करती है. इस एजेंसी के जरिए रोनित को लाखों रूपए की कमाई होती है.