हम आपको बता रहे हैं कि किन कपल्स की लड़ाई की वजह से बच्चों का कस्टडी केस सुर्खियों में रहा.
टीवी के सबसे चर्चित एक्ट्रेस श्वेता तिवारी आजकल तो अपनी बोल्डनेस के चलते चर्चा में हैं लेकिन कभी उनकी उनके दूसरे पति अभिनव कोहली से लड़ाई चर्चा में रही.
टीवी एक्ट्रेस निशा रावल और करण मेहरा का मामला तब चर्चा में आया, जब एक्ट्रेस ने अपने पति करण मेहरा पर मारपीट का आरोप लगाया. इस कपल के बेटे की कस्टडी केस में निशा को जीत मिली थी.
इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त का नाम भी शामिल हैं. हालांकि उनका मामला तलाक या लड़ाई झगड़े का नहीं है.
तलाक के बाद संजय कपूर ने बेटी को अपने साथ रखना चाहा और कस्टडी के लिए कोर्ट चले गए. हालांकि केस में जीत करिश्मा को मिली और संजय को सिर्फ वीकेंड पर बच्चों से मिलने की अनुमति मिली.