टीम इंडिया के तेज गेंदबाज और राजस्थान रॉयल्स के स्टार खिलाड़ी प्रसिद्ध कृष्णा ने अपनी दोस्त रचना से सगाई कर ली है।
प्रसिद्ध कृष्णा भले ही stress fracture की वजह से इस बार का आईपीएल नहीं खेल पाए हों लेकिन वो अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से लगातार चर्चा में बने हुए हैं।
प्रसिद्ध कृष्णा की मंगेतर रचना कौन हैं और क्या करती हैं, इस बारे में ज्यादा जानकारी किसी को नहीं है क्योंकि उन्होंने इंस्टा पर अपने प्रोफइल को हाईड कर रखा है
जो फोटो वायरल हो रही है उसमे प्रसिद्ध अपनी मंगेतर को गोद में उठाए हुए हैं और काफी खुश दिखाई पड़ रहे हैं। इस वक्त दोनों सोशल मीडिया पर आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं
आपको बता दें कि प्रसिद्ध कृष्णा आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी हैं और इसलिए RR ने दोनों की तस्वीरें शेयर करके बधाई दी है।
प्रसिद्ध कृष्णा राजस्थान रॉयल्स से पहले केकआर और आरसीबी का हिस्सा रहे हैं। ये आईपीएल के स्टार्स बॉलर्स में से एक हैं और इनकी अपनी एक अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है।
क्रिकेट का गुण इन्हें अपने पापा से मुरली कृष्णा से मिला है क्योंकि वो भी एक क्रिकेटर रह चुके हैं तो वहीं उनकी मां का नाम कलावती कृष्णा हैं, वो भी एक वॉलीबॉल प्लेयर थी।