Tooltip

नए घर में गृह प्रवेश के बाद सुख-शांति के लिए करें ये उपाय

अगर आपको लगता है कि नए घर में आपकी सुख-शांति बाधित है, तो ये उपाय करें।

 स्वास्तिक यंत्र घर के मुख्य द्वार के ऊपर लगायें।

 गणेश जी प्रतिमा मुख्य द्वार के बाहर तथा अन्दर लगाये।

ईशान कोण में तांबे के पात्र में पानी रखे, तथा उसके ऊपर कटोरी रख कर के, उसमें पांच मोती रखे।

 वास्तु दोष नाशक यंत्र घर में लगायें।

 घर में लाफिंग बुद्धा, कछुआ, रत्नों का पेड़ लगाये।

 रोज घर में नमक का पोछा लगवाये।

बन्द घड़ी घर में न रखें।

नाखून के ये टोटके बदल सकते हैं आपकी किस्मत

Arrow