Black Section Separator
अजवाइन के अचूक फायदे,जिनसे आप अभी तक हैं अंजान
sushma gupta,30mar24,india ground report
अजवाइन के दाने मसाले की कैटेगरी में आते हैं। हर घर में यह आराम से मिल जाएंगे।
लेकिन लोग नहीं जानते कि इनमें औषधीय गुण होते हैं जो सांस की नली को खोल सकते हैं। यह दूसरी कई समस्याओं से भी राहत दे सकते हैं।
आएगी पूरी सांस
अजवाइन खाने से अस्थमा के मरीजों की सांस की नली रिलैक्स होती है और एयर फ्लो बढ़ता है।
अजवाइन में थाइमोल होता है जो ब्लड वेसेल्स को रिलैक्स करता है।
काबू में रहेगा ब्लड प्रेशर
अजवाइन से लिपिड प्रोफाइल भी बैलेंस होती है। कोलेस्ट्रॉल, ट्राइग्लिसराइ़ड्स, एचडीएल आदि इसी प्रोफाइल के अंदर आते हैं।
लिपिड होता है कम
अजवाइन का सेवन सैल्मोनेला, ई. कोलाई जैसे बैक्टीयल इंफेक्शन से लड़ाई करके छुटकारा दिला सकता है।
बैक्टीरिया और फंगी से बचाव
इनका उपयोग करने से सूजन कम होती है और कई क्रॉनिक कंडीशन का खतरा कम होता है।
एंटी इंफ्लामेटरी प्रॉपर्टी