अचानक स्किन के रंग में हो रहे बदलाव से हो सकती है ये गंभीर बीमारी 

by sushma gupta,2feb24,igr

अक्सर हमारी उम्र के हिसाब से स्किन में कई तरह के बदलाव होने लगते हैं।

अगर आपकी स्किन का कलर धीरे-धीरे बदल रहा है तो आपको तुरंत सावधान होने की जरूरत है।

एक्सपर्ट्स की मानें तो ये हमारी किडनी में हो रही समस्या का संकेत है।

स्किन में अचानक से उसका रंग बदलने लगा है या फिर ज्यादा खुजली हो रही है तो तुरंत सावधान होने की आवश्यकता है।

क्योंकि ये संकेत हैं कि किडनी सही से काम नहीं कर रही है

ऐसे में तुरंत सावधान हो जाएं और जितना जल्दी हो सके अपने आसपास के डॉक्टर्स से इस पर राय लें।

एक्सपर्ट्स की मानें तो, किडनी जब सही से काम नहीं करती तो ब्लड भी सही से साफ नहीं होता।

यही वजह है कि शरीर में जगह-जगह स्किन पीली पड़ने लगती है। या फिर आपको लगातार खुजली होने लगती है।