Black Section Separator

श्वेता तिवारी ने कुछ यूँ बयां किया अपना दर्द ....... 

sushma gupta,24may24,india ground report

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी टेलीविज़न इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम है।

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी का प्रोफेशनल करियर जितना अच्छा रहा, उनकी निजी जिंदगी उससे भी ज्यादा दर्द और कांटों भरी रही है।

एक्ट्रेस ने महज 18 साल की उम्र में साल 1998 में राजा चौधरी से शादी कर ली थी।

लेकिन यह शादी सिर्फ 9 साल ही चली और साल 2007 में दोनों का तलाक हो गया।

श्वेता तिवारी ने शादी के पहली शादी के दो साल बाद ही बेटी पलक को जन्म दिया था।

 एक मीडिया इंटरव्यू में उस दर्दनाक किस्से को बताते हुए कहा कि जब मेरी बेटी 6 साल की थी तब उसने मुझे मेरे पति से मार खाते हुए देखा।

तलाक के करीब 7 साल बाद एक्ट्रेस ने अभिनव कोहली से शादी की और बेटे रेयांश को जन्म दिया

समुंद्र किनारे वेकेशन का लुफ्त उठती दिखी मोनालिसा