बेहद खूबसूरत हैं शोएब मलिक की तीसरी बीवी सना जावेद

by sushma gupta,22jan24,igr

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने तीसरी शादी कर ली है. शोएब मलिक ने पाकिस्तान की जानी-मानी एक्ट्रेस सना जावेद से शादी की है.

शोएब मलिक ने दूसरी शादी भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा से साल 2010 में की थी. सानिया और शोएब के अलग होने की खबरें पिछले काफी समय से चली आ रही थीं.

इसी बीच शोएब की नई पत्नी सना जावेद अब ट्रेंड में आ गई हैं. उनकी खूबसूरती की चर्चाएं भी की जा रही हैं.

फैंस सोशल मीडिया पर शोएब मलिक और सानिया के तलाक को लेकर क्रिकेटर को ट्रोल कर रहे हैं.

फैंस सना जावेद की खूबसूरती की तारीफ तो कर रहे हैं, साथ ही सानिया मिर्ज़ा को भी फैंस का साथ मिला है.

फैंस का कहना है कि हमारी (भारतीय) सानिया मिर्ज़ा भी खूबसूरती में किसी से कम नहीं हैं.

एक्ट्रेस ने अब अपने बायो में पति शोएब मलिक का नाम भी जोड़ लिया. उन्होंने अपने अकाउंट पर 'सना शोएब मलिक' लिख लिया है.