'दीया और बाती हम' की संध्या बींदणी, 5 साल बाद फिर लौटी छोटे पर्दे पर
by sushma gupta,26feb24,igr
धारावाहिक 'दीया और बाती हम' फेम दीपिका सिंह लंबे टाइम बाद टीवी पर कमबैक कर रही हैं।
उन्होंने पांच साल पहले टीवी की दुनिया से दूरी बना ली थी क्योंकि उस वक्त उन्हें फिल्मों के ऑफर मिल रहे थे।
उन्होंने तब कहा था कि 'अब वो टीवी पर सास-बहू सीरीज का हिस्सा नहीं बनना चाहती हैं और इसी वजह से उन्होंने उस वक्त कई प्रोडक्शन हाउस ना बोल दिया था। '
लेकिन जब उनकी पति रोहित गोयल के निर्देशन में बनी फिल्म 'टीटू अंबानी' फ्लॉप हो गई तो दीपिका सिंह ने साल 2018 में ओटीटी की ओर रूख किया लेकिन उन्हें आशा के अनुरूप सफलता नहीं मिली।
दीपिका ने कहा कि 'मैं किस्मत को बहुत मानती हूं, मैंने पांच साल तक इंतजार किया लेकिन मुझे किसी बड़े बैनर से फिल्मों का ऑफर नहीं मिला।
अब वो फिर से टीवी पर धारावाहिक 'मंगल लक्ष्मी' से वापसी कर रही है।
दीपिका ने कहा कि 'मंगल लक्ष्मी की कहानी दिल को टच करती है और इसी वजह से मैंने इसे हां बोल दिया।
धारावाहिक 'मंगल लक्ष्मी' का प्रसारण 27 फरवरी को कलर्स पर होने जा रहा है।