रुबीना दिलैक ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर किया बड़ा खुलासा 

रुबीना दिलैक ने अपनी प्रेग्नेंसी के आखिरी महीने में फैंस को एक बड़ी जानकारी दी है जिसे उन्होंने छुपा कर रखा था.

रुबीना दिलैक ने एक शो में दिए इंटरव्यू में बताया है कि वह जुड़वां बच्चों को जन्म देने वाली हैं. एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि इतनी बड़ी बात उन्होंने छुपा कर क्यों रखी थी.

रुबीना ने इंटरव्यू में बताया कि जब वह डॉक्टर के पास गई थीं तो उन्हें शुरु में 3 महीने सीरियस होने की बात कही गई थी

इसके चलते हमने 3 महीने तक किसी को इस बात की जानकारी नहीं दी.

उन्होंने कहा कि जब पति अभिनव शुक्ला इस बारे में बताया तो वह हैरान होकर बोले कि ऐसा नहीं हो सकता. मैंने कहा कि डॉक्टर्स ने यही कहा है.

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि जब वह क्लिनिक से घर के लिए निकले तो इस बड़े और डबल सरप्राइज की वजह से एक दूसरे से बात ही नहीं कर पाए.

बता दें कि एक्ट्रेस अपने इस प्रेग्नेंसी पीरियड को काफी एन्जॉय कर रही हैं और समय-समय पर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.