छठ घाट पर रितेश पांडेय ने बिखेरा अपने सुरों का जलवा

रितेश पांडेय छठ घाट पर बैठकर छठ पूजा की शुरुआत पर ‘यूपी बिहार जगमगाए लागल’ गाना गाया है। गाने में रितेश पांडेय ने बिहार और यूपी के लोगों के बीच छठ के जश्न को लफ़्ज़ों में पिरोया है।

लोकगीत रिद्धि म्यूजिक वर्ल्ड के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुए इस गाने को दर्शक का खूब प्यार मिल रहा है।

रितेश पांडेय का गाना वैसे तो हर साल छठ पूजा पर धूम मचाता है, लेकिन यह गाना पूरी तरह से अलग है।

अपने गाने को लेकर रितेश पांडेय ने कहा कि छठ महापर्व सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि यूपी और बिहार के लोगों के आस्था का प्रतीक है।

छठ महा पर्व में हर सुबह और शाम भगवान भास्कर को अर्घ देकर उनकी पूजा करते हैं। इन चार दिनों में हर कोई एक दूसरे के साथ अनुष्ठान संपन्न करते हैं।

दिवाली के बाद से ही छठ पूजा की तैयारी शुरू हो जाती है, इसके लिए लोग पूरे जोश के साथ हिस्सा लेते हैं। इसी अंदाज़ को रितेश ने गाने में पिरोकर पेश किया।

रितेश पांडेय ने कहा कि ‘यूपी बिहार जगमगाए लागल’ गाना को आप लोग भी देखें, उम्मीद करता हूं कि आप इसे खूब पसंद करेंगे। अपना प्यार बनाए रखें।