Black Section Separator
किसी 'फेयरी टेल' से कम नहीं है
रितेश-जेनेलिया की लव स्टोरी
sushma gupta,27may24,india ground report
रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा बी-टाउन के आईडियल और फेमस कपल्स में से एक हैं.
शादी के 12 साल बाद भी कपल आज भी किसी न्यूली मैरिड कपल की तरह एक-दूजे के प्यार में खोया नजर आता है.
जेनेलिया और रितेश की लव स्टोरी का आगाज फिल्म के सेट से ही हुआ और बेहद फिल्मी भी है.
रितेश और जेनेलिया एक-दूसरे से बेतहाशा मोहब्बत करे दिखाई देते हैं बल्कि एक-दूसरे की काफी इज्जत भी करते हैं.
अब कपल की शादी को 12 साल हो गए हैं और उनके दो बेटे भी हैं.
रितेश और जेनेलिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर कपल फोटोज पोस्ट करते दिखाई देते हैं.