बाप और बेटे के बीच बातों को लेकर होतें हैं रिलेशन ख़राब
इंडियन सोसाइटी इस तरह से बनी हुई है कि घर से सारे फैसले पिता लेते हैं
जब करियर चुनने की बात आती है तब भी बेटे को वहीं करना पड़ता है जो उसके पिता कहते हैं।
इस तरह से बचपन से ही कंट्रोल हो रहा बेटे और पिता में आगे चलकर रिश्ते खराब होने लग जाते हैं।
इस सब की वजह से पिता और पुत्र के रिलेशन खराब होने लग जाते हैं
आपको ये समझना होगा कि आपके पिता आपको बुरे रास्ते पर ना चलने की नसीहत दे रहे हैं, जो आपके लिए ही बेहतर हैं
आप अपने पिता को समझाने की कोशिश करें कि जिस कोर्ट या कॉलेज में आप जाना चाहते हैं वो करियर और आपके फ्यूचर के लिहाज से कितना बेहतर है।
आपकी सैलरी बढ़ती है या फिर आप अच्छा सैलरी के लिए जॉब स्विच करते हैं तो आप परिवार की जिम्मेदारी उठा लेंगे
लव मैरिज को लेकर भी पिता-पुत्र के बीच बहस होती है, पिता चाहते हैं कि उनकी बहू उनकी पसंद की हो और शादी अरेंज मैरिज हो , लेकिन बेटा किसी और को पसंद करता है। इस तरह की बातें अक्सर इंडियन हाउसहोल्ड में देखी जाती हैं