सुपर हिट ‘करेंट मारेले’ गाने का रिक्रिएशन
,आते ही छा गया
Bhojpuri Music Industry में अपनी अलग पहचान रखने वाले अभिनेता और गायक रितेश पांडेय का एक और गाना तेज़ी से वायरल हो रहा है।
भोजपुरी गायक रितेश पांडेय ने इस बार मनोज तिवार के हिट गाने को रिक्रिएट कर, भोजपुरी दर्शकों को नये अंदाज़ में गाना पेश किया है।
मनोज तिवारी के ‘ करेंट मारेले ’ गाने को रितेश रिक्रिएट किया है, इस गाने में रितेश पांडेय के साथ श्वेता महरा भी जलवा बिखेरते नज़र आ रही हैं।
अपने नये गाने का ज़िक्र करते हुए रितेश पांडेय ने बताया कि गाना बहुत ही मज़ेदार है। इसके करेंट से कोई बच नहीं सकता है।
हमने इस गाने को बड़े प्यार से भोजपुरी संगीत प्रेमियों के लिए बनाया है। आप लोग भी इस गाने को सुने और लुत्फ उठायें।