रवि किशन का 'अयोध्या के श्री राम' भक्ति गीत तेजी से हो रहा वायरल
by sushma gupta,18jan24,igr
महादेव के भक्त रवि किशन ने प्रभु श्री राम को समर्पित गीत 'अयोध्या के श्री राम' को रिलीज कर दिया।
म्यूज़िक वीडियो रवि किशन ख़ास अंदाज में नजर आये हैं और उनके एनर्जी एक बार फिर से दर्शकों को भक्ति से भाव से सरोबोर कर देने वाली है।
इस म्यूज़िक वीडियो के ज़रिए एक बार फिर से अपनी राम भक्ति जताने का सुअवसर प्राप्त हुआ और जन-जन तक पहुंचने का मौका मिला।
सांसद रवि किशन ने कहा कि हर राम भक्त का सपना रहा है कि अयोध्या में जल्द से जल्द राम मंदिर का निर्माण हो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के प्रयासों से यह संभव हो सका है।
एक्टर महक चौधरी ने राम की आस्था में डूबे गीत 'अयोध्या के श्री राम' को लॉन्च के अवसर पर कहा कि राम भक्ति से सराबोर यह गीत बहुत ही सुरीला और सुंदर है।
उन्होंने बताया कि यह निरंजन कुमार सिन्हा की बतौर निर्माता यह पहली पेशकश है। इस गाने के गायक, संगीतकार और निर्देशक माधव एस. राजपूत हैं।