Yellow Browser

बला की खूबसूरत हैं रवीना टंडन की लाड़ली राशा

by sushma gupta,27thjan24,india ground report

Yellow Browser

राशा थडानी का भले ही अभी बॉलीवुड में डेब्यू ना हुआ है लेकिन उनकी खूबसूरती और बोल्ड अदाओं ने लोगों को अभी से अपना दीवाना बना लिया है.

Yellow Browser

हाल ही में राशा ने एक बार फिर अपनी कुछ बेहद ग्लैमरस फोटोज पोस्ट की हैं, जिनमें वह बेहद बोल्ड और खूबसूरत नजर आ रही हैं. ऑफ शोल्डर ड्रेस में राशा की अदाएं देखकर फैंस के पसीने छूट रहे हैं.

Yellow Browser

कैमरे में अलग-अलग अंदाज में पोज देते हुए राशा बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं. तस्वीरों को देख यूजर्स उनकी तारीफ़ में अपने-अपने अंदाज में कमेंट कर रहे हैं.

Yellow Browser

सोशल मीडिया पर राशा की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हो गई है. राशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहती हैं. insta पर उनके 1 मिलियन के करीब फॉलोअर्स हैं.

Yellow Browser

हाल ही में राशा को अरबाज़ खान के बेटे अरहान के साथ मुंबई के बांद्रा में स्पॉट किया गया था, इसके बाद से ही यूजर्स दोनों की डेटिंग के कयास भी लगाने लगे हैं.