Pooja Hegde

पूजा हेगड़े ने क्रिकेटर से शादी करने की अफवाह पर तोड़ी चुप्पी 

sep 27th,2023 

पूजा हेगड़े  बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों का सुंदर और  ग्लैमरस चेहरा हैं। सोशल मीडिया पर भी वो काफी चर्चित रहती हैं।

पिछले काफी वक्त से उनकी शादी की खबरें आ रही हैं, कहा जा रहा है कि वो  मुंबई के किसी क्रिकेटर के प्यार में गिरफ्तार हैं।

हालांकि इससे पहले भी खबर आई थी कि  पूजा हेगड़े कर्नाटक के एक क्रिकेटर के साथ रिश्ते में हैं लेकिन फिर ये बात आई-गई हो गई थी।

लेकिन इस बार शादी की खबरों पर पूजा हेगड़े ने  चुप्पी तोड़ी है, उन्होंने  कहा कि 'मुझे भी खबरों से ही पता चलता है कि मेरी शादी हो रही है।'

पूजा ने कहा कि 'ये सारी खबरें झूठी और गलत हैं, मैं सिंगल हूं और किसी के साथ किसी रिलेशनशिप में नहीं हूं।'

पूजा हेगड़े ने कहा कि 'रिलेशनशिप में जिस दिन आऊंगी उस दिन सबको बताऊंगी, इसमें छिपाने वाली कोई बात नहीं।'

पूजा हेगड़े ने कहा कि 'अभी मेरा पूरा ध्यान करियर पर है और वहां से मैं फोकस नहीं हटाना चाहती हूं इसलिए शादी के बारे में सोच नहीं रही।'

हालांकि उनकी फिल्मों की शुरुआत साउथ इंडस्ट्री से हुई थी। उन्होंने राधे श्याम, बीस्ट, हाउसफुल 4 जैसी चर्चित फिल्मों में काम किया है।