PM Modi ने किए समुद्र में डूबी द्वारका नगरी के दर्शन

by sushma gupta,26feb24,igr

पीएम मोदी का एक बार फिर अलग स्वरूप देखने को मिला। पीएम मोदी ने गुजरात दौरे के दौरान जलमग्न द्वारका नगरी के दर्शन किए।

पीएम मोदी ने द्वारका में स्कूबा डाइविंग की। जहां स्कूबा डाइविंग के जरिए पीएम मोदी समंदर के अंदर गए।

पीएम मोदी द्वारका में समुद्र के गहरे पानी में उतरे और पानी के अंदर जलमग्न द्वारका नगरी के दर्शन किए। जिसकी तस्वीरें खुद पीएम ने अपने एक्स पर पोस्ट की।

पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में लिखा-पानी में डूबी द्वारिका नगरी में प्रार्थना करना बहुत ही दिव्य अनुभव था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। रविवार को पीएम बेट द्वारका में भगवान द्वारकाधीश के मंदिर पहुंचे।

जहां उन्होंने पूजा अर्चना की। जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की।

मंदिर में पूजा के बाद पीएम मोदी ने ओखा को बेट द्वारका से जोड़ने वाले सुदर्शन सेतु का लोकार्पण किया।

अरब सागर पर बने देश के सबसे लंबे केबल आधारित पुल 'सुदर्शन सेतु' की पीएम मोदी ने 2017 में आधारशिला रखी थी