पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान दूसरी बार बनी दुल्हन
पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने बिजनेसमैन सलीम करीम से शादी कर ली है, जिसके कारण वो काफी चर्चा में हैं।
सलीम करीम 'सिम्पैसा' के सीईओ हैं और लवो लंबे वक्त से माहिरा खान को डेट कर रहे थे।
दोनों की मुलाकात टेलीविजन एप्लीकेशन के लॉन्च के दौरान 2017 में हुई थी।
आपको बता दें कि माहिरा खान ने इससे पहले साल 2007 में निर्माता और निर्देशक अली अस्करी से शादी की थी, दोनों को इस शादी से एक बेटा अलजान भी है लेकिन 2015 में दोनों का तलाक हो गया था।
गौरतलब है कि भारतीय दर्शक माहिरा खान को शाहरुख खान की अभिनेत्री के रूप में पहचानते हैं क्योंकि माहिरा ने उनके साथ फिल्म 'रईस' में काम किया था।
साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म रईस में माहिरा खान ने अपने छोटे लेकिन अहम रोल से लोगों का दिल जीता था।
इसमें कोई शक नहीं कि माहिरा खान बहुत ज्यादा हसीन हैं और वो सोशल मीडिया की लोकप्रिय हस्तियों में से एक हैं।
माहिरा खान खुद शाहरुख खान की बहुत बड़ी फैन हैं।
माहिरा खान ने कहा था कि 'ये मेरी खुशकिस्मती है कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला
फिल्म 'रईस'की अभिनेत्री की तारीफ शाहरुख ने भी की थी और कहा था कि 'वो वाकई में बहुत खूबसूरत हैं. उनके साथ मुझे भी बहुत कुछ सीखने को मिला।'