Tooltip

पैरेंट्स टीचर मीटिंग में कभी ना करें ये बातें 

जब बच्‍चे स्‍कूल जाना शुरू करते हैं, तो आत्‍मनिर्भर बनने की तरफ यह उनका पहला कदम होता है।

पैरेंट्स को अपने बच्‍चे की पीटीए मीटिंग के दौरान क्‍या नहीं बोलना चाहिए।

टीचर का आपके बच्‍चे को लेकर एक अलग नजरिया हो सकता है जिसे आपकी नेगेटिव बातें या शिकायतें नकारात्‍मक दृष्टिकोण में बदल सकती हैं।

नेगेटिव बातें न बोलें

अपने बच्‍चे के नेगेटिव बिहेवियर को स्‍कूल वालों या टीचर के सामने लाने से सिर्फ आपके बच्‍चे की सोशल इमेज डैमेज होगी।

क्‍या होता है इससे

आप टीचर को यह आश्‍वासन दें कि आप अपने बच्‍चे में इन चीजों को सुधारने या विकसित करने पर काम करेंगी।

टीचर की बात को सुनें

अगर टीचर आपसे बच्‍चे की को‍ई शिकायत करेगी या आप अपने बच्‍चे के बारे में कोई नेगेटिव बात कर देंगे, तो इससे बच्‍चे का कॉन्फिडेंस टूट सकता है।

बच्‍चे को साथ लेकर न जाएं

इसके अलावा आपका बच्‍चा घर पर अपने स्‍कूल के बारे में क्‍या बातें करता है या क्‍या-क्‍या बताता है, ये सब भी आप पीटीएम में टीचर को जरूर बताएं।

टीचर की तारीफ