मनुष्य को बुद्धि और विवेक देता है बुध 

by sushma gupta,20feb24,igr

ज्योतिष शास्त्र में उच्च और नीच, मित्र-शत्रु आदि का ज्ञान साधारण रूप से ग्रहों की ताकत के बारे में बताता है।

जो ग्रह सर्वाधिक बली होता है, उसी का स्वभाव व्यक्ति में प्रमुख रूप से दृष्टिगोचर होता है।

बुध स्वभाव में मधुर वाणी बोलने वाला ग्रह है

बुध प्रधान व्यक्ति मिले-जुले हंसमुख स्वभाव के होते हैं, जीवन जीने का भरपूर आनंद उठाते हैं, हंसी-मजाक पसंद करते हैं।

12 राशियों की बात करें तो मिथुन और कन्या राशि का स्वामी बुध ग्रह को माना गया है।

जिन लोगों का बुध अच्छा होता है, उनकी त्वचा अच्छी होती है तथा त्वचा रोग की संभावनाएं न्यूनतम होती हैं।

बुध के पीड़ित होने से बाहों में पीड़ा, फेफड़े संबंधी बीमारी व दमे संबंधी बीमारी हो जाती है।

जिन लोगों का बुध बलवान होता है उनकी पत्नी परिवार को साथ चलने वाली होती है।

बुध के शुभ प्रभावों में व्यक्ति कुशल वक्ता, महान लेखक, दार्शनिक, शिक्षक, व्यंग्यकार, वाणिज्य एवं गणित में महारत हासिल करता है।