महिमा चौधरी की बेटी अर्यानाखूबसूरती में देती हैं सबको टक्कर
90 के दशक की मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी बॉलीवुड से तो किनारा कर चुकी हैं लेकिन अभी तो सोशल मीडिया और पैपरा जी के कैमरों में अक्सर नजर आ जाती हैं.
महिमा चौधरी की बेटी अर्याना चौधरी भी अपनी मां की तरह ही बेहद खूबसूरत हैं और उन्हीं की तरह खूब लाइमलाइट में रहती हैं.
16 साल कीं अर्याना अपने लुक्स से बॉलीवुड के कई स्टार किड्स को भी मात दे देती हैं.
महिमा चौधरी सिंगल मदर हैं और वह अपनी बेटी का ध्यान अकेले ही रखती हैं.
बता दें कि महिमा चौधरी ने साल 2006 में कोलकाता के आर्किटेक्ट तलाकशुदा बॉबी मुखर्जी से शादी की थी लेकिन बेटी के जन्म के कुछ साल बाद ही साल 2013 में महिमा और बॉबी अलग हो गए.
पति से अलग होने के बाद एक्ट्रेस ने खुद ही बेटी की परवरिश की है और जब भी महिमा और अर्याना कैमरे में कैद होती हैं तो बेटी की अच्छी परवरिश साफ़ झलकती है.
महिमा अपनी बेटी अर्याना के साथ खूब टाइम स्पेंड करती हैं और उनके साथ मजेदार फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं.