टीवी सीरियल से बनाई पहचान,अब बनी हॉलीवुड स्टार

by sushma gupta,19jan24,igr

'क्यूंकि सास भी कभी बहू थी' और 'कहानी घर घर की' में अभिनय कर चुंकि एक्ट्रेस किरण दुबे के बारे में जिन्होंने हॉलीवुड में भी धमाल मचाया है

उत्तराखंड के देहरादून की रहने वालीं एक्ट्रेस किरण दुबे ने 15 साल पहले साल 2009 में टीवी इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था.

टीवी इंडस्ट्री छोड़ने के कुछ साल बाद किरण ने हॉलीवुड में डेब्यू किया. हॉलीवुड में उन्होंने साल 2015 में डॉक्यु-मिस्ट्री फिल्म Where is She Now से डेब्यू किया.

टीवी सीरियल 'जस्सी जैसी कोई नहीं', 'क्यूंकि सास भी कभी बहू थी', 'कुमकुम', 'बाबुल का आंगन छूटे ना' जैसे धारावाहिकों में काम कर चुकी एक्ट्रेस ने अपने हॉलीवुड डेब्यू के बारे में खुद बताया था कि उन्हें वह मौका कैसे मिला.

इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी एक्ट्रेस ने अपने नाम किया था. इसके साथ ही इस फिल्म को कुल 32 इंटरनेशनल अवॉर्ड मिले थे.

दरअसल जब एक्ट्रेस लॉस एंजेलिस में पढ़ाई के दौरान हॉलीवुड एक्टर जॉन हेनरी रिचर्डसन ने उन्हें इस फिल्म के लिए अप्रोच किया और इस तरह उन्हें उस अवॉर्ड विनिंग फिल्म में बतौर अभिनेत्री काम करने का मौका मिला.