भगवान शिव का सपने में आना देता है ये संकेत 

हिंदू सनातन धर्म में नींद में दिखने वाले स्वप्न यानी सपनों को खासा महत्व दिया गया है.

हिंदू सनातन धर्म में नींद में दिखने वाले स्वप्न यानी सपनों को खासा महत्व दिया गया है.

इसी तरह सपने में कुछ खास चीजों का दिखना ये इशारा माना जाता है कि खुद भगवान शिव आप पर कृपा करने वाले हैं.

चलिए जानते हैं भगवान शिव की कृपा के संकेत देने वाले सपनों के बारे में -

सपने में साक्षात शिव दिखें तो भी समझ जाना चाहिए कि आपके भविष्य पर भोले भंडारी खुद कृपा बरसाने वाले हैं,

 सपने में शिवलिंग का दिखना काफी शुभ माना जाता है, इसका संकेत हो सकता है कि धन धान्य के मामले में आपको जल्द ही बड़ा लाभ मिलने वाला है.

 सपने में भोले भंडारी का त्रिशूल देखना भी काफी शुभ संकेत माना जाता है, माना जाता है कि ऐसा सपना दिखने से भगवान भविष्य में आपके संकटों और परेशानियों को हर लेने वाले हैं.

अगर सपने में शिव भगवान नृत्य करते दिखे तो माना जाता है कि आपकी लंबी चली आ रही समस्याओं का जल्द ही समाधान होने वाला है.