Tooltip

लाफिंग बुद्धा लेकर आता है आपके घर में खुशियां

वास्तु और फेंगशुई में लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति धन-दौलत, सुख-समृद्धि और सौभाग्य की प्रतीक है।

लॉफिंग बुद्धा का हंसता हुआ चेहरा हमें प्रेरणा देता है कि तुम दुःखी मत हो हमेशा खुश रहो।

बिना तोड़-फोड़ के वास्तुदोष को दूर करने के लिए चीनी वास्तुशास्त्र फेंगशुई में कुछ वस्तुओं को रखने का चलन प्रचलित है

लाफिंग बुद्धा भी इसी प्रकार से वास्तु और फेंगशुई विशेषज्ञों द्वारा प्रयोग किये जाने वाला एक ऐसा ‘क्योर’ यानि उपाय है

फेंगशुई के अनुसार लॉफिंग बुद्धा का बढ़ा हुआ पेट घर के सदस्यों के दुखों को अपने पेट के अंदर समा लेता है एवं खुशी प्रदान करता है।

लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति की पूजा की आवश्यकता नहीं है, बस इसको अपने घर में रखने से सफलता, सम्पन्नता, ऐश्वर्य और आर्थिक समृद्धि प्राप्त होती है।

लॉफिंग बुद्धा को मुख्य द्वार के सामने स्थापित करना बेहद शुभ माना जाता है

बस एक बात का ध्यान रखना चाहिए कि लॉफिंग बुद्धा को शयनकक्ष या भोजनकक्ष में न रखें।