Off-white Section Separator

बुसान में 'करिश्मा तन्ना' ने दिखाया अपना अलग ही देसी स्वैग

sushma gupta,9oct23,india ground report

Off-white Section Separator

एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना इन दिनों बुसान फिल्म फेस्टिवल अटेंड करने के लिए साउथ कोरिया पहुंची हैं।

Off-white Section Separator

उन्होंने वहां की सड़कों में अपनी बेबाक और सादगी भरे अंदाज से फैंस को अपने हुस्न का कायल कर दिया है।

Off-white Section Separator

हाल ही में एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट के दौरान की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।

Off-white Section Separator

इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं करिश्मा तन्ना ने ब्लैक एंड व्हाइट कलर की प्रिंटेड साड़ी पहनी हुई है।

Off-white Section Separator

करिश्मा तन्ना ने अपने इस साड़ी लुक को मैचिंग ब्लाउज के साथ टिम अप किया है।

Off-white Section Separator

माथे पर लाल रंग की छोटी सी बिंदी, ओपन हेयर, कानों में बड़े इयररिंग्स और सटल बेस मेकअप कर के एक्ट्रेस ने अपने आउटलुक को कंप्लीट किया है।

Off-white Section Separator

ब्लैक बूट्स और साड़ी में स्टाइलिश बेल्ट लगाकर एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने अपने इस लुक को और भी ज्यादा शानदार बना दिया है।

Off-white Section Separator

बता दें कि एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनकी इंस्टाग्राम पर फैन फॉलोइंग लिस्ट भी काफी जबरदस्त है।