Black Section Separator

फिल्म वेदा को लेकर पत्रकार पर भड़के जॉन इब्राहिम 

sushma gupta, 2 aug 24, india ground report

बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम अपकमिंग फिल्म 'वेदा' को लेकर सुर्खियों में हैं

इसी बीच उन्होंने एक पत्रकार को जमकर फटकार लगाई है।

जॉन अब्राहम से जब एक पत्रकार ने कहा कि वह एक के बाद एक एक्शन फिल्में करके खुद को दोहरा रहे हैं

तो उन्होंने उस पत्रकार को फटकार लगाने में कोई देर नहीं की।

अब्राहम ने इसके जवाब में कहा , ‘‘‘क्या मैं इन्हें खराब सवाल और बेवकूफी भरा कह सकता हूं?”

अब्राहम (51) ने पत्रकार पर पलटवार करते हुए पूछा, ‘‘क्या आपने फिल्म देखी है?”

जब संवाददाता ने कहा कि उसने ट्रेलर (फिल्म ‘वेदा’ का) देखा है

तो अभिनेता ने हल्के अंदाज में कहा, ‘‘फिल्म देखें और फिर फैसला करें।

और फिर उसके बाद आप जो कहें, मैं तैयार हूं। आप जो भी कहें। लेकिन अगर आप गलत हुए, तो फिर देख लेना।”