इंफ्लूएंसर और एक्ट्रेस मनीषा रानी की सरेआम खुली पोल
by sushma gupta,28feb24,igr
सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और एक्ट्रेस मनीषा रानी इन दिनों लाइमलाइट में हैं।
'झलक दिखला जा' के हाल ही के एपिसोड में मनीषा रानी के पिता मनोज कुमार चंडी और उनके भाई और बहन आए थे।
इस दौरान मनीषा रानी की कुछ बातें ऐसी सामने आई, जिसको सुन उनके पिता भी हैरान हो गए थे।
जब मनीषा रानी आठवीं क्लास में थी तो उनके माता-पिता का तलाक हो गया था।
मनीषा के पिता को यही पता था कि मनीषा अपनी मां से नहीं मिलती हैं।
शो में मनीषा रानी ने सबके सामने जब इस बात को कबूला था कि वह पिछले कई सालों से अपनी मां से छिप-छिपकर मिलती रही हैं। इस बात को सुनकर मनीषा के पिता भी हैरान थे।
मनीषा रानी ने कहा था कि, ''मेरे पापा को ये पता नहीं है कि मैं दिल्ली में अपनी मां से छिप-छिपकर मिलती हूं।
मनीषा रानी बिग बॉस में भी अपनी मां को याद कर रोई थीं।
उन्हें पहले टिकटॉक फिर इंस्टाग्राम से पहचान मिली थी। उसके बाद बिग बॉस ओटीटी-2 में आने के बाद वह देशभर में मशहूर हो गई थीं।