Tooltip

 इजरायल में फंसी एक्ट्रेस नुसरत भरुचा को भारत ने निकाला सुरक्षित

इजराइल में हमास के हमलों के बाद वहां की स्थिति खतरनाक हो गई है, इजराइल ने देश में आपातकाल लगा दिया है। वहां युद्ध जैसे हालात हैं।

युद्ध की इस स्थिति में भारतीय दूतावास ने वहां रह रहे भारत के नागरिकों को सतर्क रहने के लिए कहा है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा हाइफ़ा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हिस्सा लेने इजराइल गई हुईं थीं और वहां जारी युद्ध व हमलों के बीच फंस गई थीं।

हालांकि अब खबर यह है कि एक्ट्रेस से संपर्क होने के बाद उन्हें वहां सकुशल निकाल लिया गया है और वापस हिंदुस्तान लाया जा रहा है।

रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय दूतावास ने एक्ट्रेस और उनकी टीम की मदद की है और उन्हें को सुरक्षित घर वापस लाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि उन्हें सीधी फ्लाइट नहीं मिली इसलिए वह कनेक्टिंग फ्लाइट से वापस आ रही हैं।

बता दें कि इजरायल पर आतंकी संगठन हमास ने भारी मात्रा में रॉकेट दाग कर हमला किया है।

इजरायल पर हुए इस हमले में इजरायल को भारी नुकसान हुआ है। रिपोर्ट्स की मानें तो हमास के रॉकेट हमले में 300 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और कई हजार लोग घायल बताए जा रहे हैं।

इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के इस हमले को युद्ध बताया है। उन्होंने कहा है कि हम युद्ध में हैं और दुश्मन को कड़ा सबक सिखाएंगे।