Black Section Separator

इस तप्ती गर्मी में घमौरियां होंगी छू-मंतर, अपनाएं ये घरेलू उपाय

sushma gupta,22APR24,india ground report

गर्मी के आते ही घमौरियों की समस्या भी बढ़ जाती है। इसे प्रिकली हीट और हीट रैश भी कहा जाता है।

यह छोटे-छोटे लाल दाने के आकार में होते हैं और इसमें खुजली व जलन की समस्या भी हो सकती है।

घमौरियां कहीं आपको परेशान न करें, इसलिए बचाव के लिए इन घरेलू उपायों का भी रखें ध्यान।

घमौरियों से बचने के लिए कूल बाथ भी आपकी त्वचा को राहत देती है। इससे आप बंद रोम छिद्र खुल जाएंगे और इससे हीट रैश में आराम मिलेगा।

कूल बाथ लें

नींबू पानी एक अच्छा डिटॉक्स ड्रिंक हो सकता है, जो आपकी बॉडी को साफ़ करने और विषैले पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है।

डिटॉक्स ड्रिंक पिएं

घमोरियां की समस्या ज्यादा परेशान न करें, इसलिए ऐसे में कॉटन के कपड़े पहनें, क्योंकि कॉटन में पसीना सोखने के गुण होते हैं।

कॉटन के कपड़े पहनें

शहद में एंटीबैक्टीरियल गुण होते है, जो त्वचा में होने वाली जलन को भी दूर करता है।

शहद से दूर भागेंगी घमोरियां

नारियल तेल के एंटीबैक्टीरियल गुण हीट रैशेज को जल्द ठीक करने में मदद करेंगे।

नारियल का तेल देगा राहत

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।