बेटे का ये नाम रखेंगे,
तो घर में खुशियों की होगी बौछार
बच्चे के आने से पूरे घर-परिवार में खुशियां आ जाती हैं और हर किसी का चेहरा खुशी से खिला रहता है।
हम आपको बेबी बॉय के लिए कुछ ऐसे प्यारे, यूनिक और ट्रेडिशनल नाम बता रहे हैं जिनका मीनिंग हैप्पी यानी खुश होता है।
आरजव और अमितोष
आरजव नाम का अर्थ होता है ईमानदार और खुशी। वहीं अमितोष नाम का मीनिंग होता है अनंत खुशी देने वाला।
ध्रुविन और दिवित नाम
ध्रुविन नाम का अर्थ होता है एक महान व्यक्ति, खुश और बहुमुखी होना। इसके अलावा दिवित एक हिंदू नाम है जिसका अर्थ खुशी और प्रसन्नता होता है।
हितांश और हृषित
हितांश नाम का अर्थ होता है हमेशा अनुकूल रहना और खुशी की कामना करना। इसके अलावा हृषित का मीनिंग होता है खुशी लाने वाला।
नेहान और नेयन
नेहान नाम का मतलब होता है दयालु होना, खुशी और प्रसन्नता। वहीं नेयन का अर्थ होता है जीवन का प्रशंसक, सुंदर और खुशी।
रौनक और ऋत्वान
रौनक का मतलब खुशी की रोशनी भी होता है। इसके अलावा ऋत्वान बहुत ही यूनिक नाम है जिसका मतलब खुश और प्रसन्नता होता है।
शुभ और स्नेहर्ष
शुभ नाम खुशी और भाग्यशाली को संदर्भित करता है और इसका मतलब सफल होना भी होता है। वहीं स्नेहर्ष नाम प्रेम और खुशी का प्रतीक है।