साड़ी पहनने के ये हैक्स अपनाएंगी तो,नजरे नहीं  हटेंगी आपसे 

भारत देश में साड़ी एक ऐसा परिधान है, जिसे हर महिला काफी शौक से पहनती है।

बदलते समय में भी एथनिक वियर में साड़ी का नाम सबसे ऊपर आता है

आज इस लेख में हम आपको कई अलग तरीके की साड़ियां पहनना बताएंगे

अगर आप अपनी साड़ी को अलग तरीके से पहनना चाहती हैं तो साड़ी के साथ कमर में बेल्ट लगाएं। ऐसा करने से आपका लुक वेस्टर्न लगेगा।

साड़ी के साथ बेल्ट

साड़ी को इंडो वेस्टर्न लुक देने के लिए आप साड़ी के साथ इस तरह से लैगिंग्स पहन सकती हैं। ये देखने में काफी स्टाइलिश लगता है।

लैगिंग्स के साथ साड़ी

अपनी साड़ी को अलग लुक देने के लिए उसके साथ ब्लाउज की बजाय आप क्रॉप टॉप पहन सकती हैं। इसके साथ अपनी पसंद का टॉप आप पहन सकती हैं।

क्रॉप टॉप के साथ साड़ी