मंगलवार के दिन पंचमुखी हनुमान की
कैसे करनी चाहिए पूजा
by sushma gupta,20feb24,igr
अपने भक्तों को संकट से बचाकर भगवान हनुमान उन पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखते हैं।
आप सच्चे मन से हनुमान जी का स्मरण करके उनसे प्रार्थना करे, यकीन मानें आपके कष्टों में कुछ कमी जरूर आएगी।
विशेषतौर पर अगर आप मंगलवार के दिन भगवान हनुमान की पूजा करते हैं, तो इससे आपके सारे संकट और परेशानियां जल्दी ही खत्म हो जाती हैं।
भगवान श्रीराम और लक्ष्मण को संकट से निकालने के लिए हनुमान जी ने पंचमुखी हनुमान का अवतार लिया था
पंचमुखी हनुमान जी की पूजा करने की विधि
पंचमुखी हनुमान जी की मूर्ति को हमेशा दक्षिण दिशा में ही लगाएं
आप अगर इस दिन पंचमुखी हनुमान अवतार की पूजा करते हैं, तो आप पर बजरंगबली की विशेष कृपा होती है।
पूजा करने के लिए सिंदूर, लाल या पीले रंग के फूल, चमेली का तेल और बूंदी का प्रसाद जरूर रखें।
साथ ही पंचमुखी हनुमान का ध्यान लगाते हुए सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ जरूर पढ़ें।