Black Section Separator
'होली खेले आवातारे' गोल्डी यादव और लवली काजल का आया नया गाना
sushma gupta,15mar24,india ground report
होली से पहले ही होली के हुड़दंग का आभास होने लगा है। लोग अल्बम के गीतों के माध्यम से होली के मस्ती में डूबने लगे हैं।
होली खेले आवातारे होली गीत ऑडियंस के बीच धमाल मचाने आ गया है। इस गाने को होली की मस्ती में डूबते हुए सिंगर गोल्डी यादव ने गाया है।
इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है।
इस गाने को काफी अच्छे तरीके से फिल्माया गया है। गाने में होली का खुमार और फगुआ का रंग देखने को मिल रहा है।
गाने को बड़ा बनाने में हमारे दर्शकों की भी भूमिका महत्वपूर्ण होगी।
काजल त्रिपाठी ने कहा कि गाना बहुत ही सुंदर बना है जिसे दर्शक यूट्यूब पर बार बार देख रहे हैं जिसमे होली का हुडदंग से लेकर मस्ती नजर आ रही है।