गलतियों पर गुस्सा करने से बच्चे होने लगते हैं माता पिता से दूर
बहुत सारे पैरेंट्स अपने बच्चों की हर बात को लेकर नाराजगी दिखाते हैं, गुस्सा दिखाते हैं। लेकिन कभी आप ने इस बारें में सोंचा है कि बच्चों पर इसका क्या असर होता है।
आइये जानते हैं वे कारण जिस वजह से आप बच्चों पर गुस्सा करते हैं और अपने गुस्से को कैसे कंट्रोल कर सकते हैं
पेरेंट्स बच्चों के भविष्य के लिए काफी कन्सर्न रहते हैं, रिजल्ट खराब होने पर वो गुस्सा दिखाते हैं।
बच्चों पर पैरेंट्स क्यों करते हैं गुस्सा ?
आपके गुस्से का असर बच्चों पर इस हद तक हो सकता है कि वो डिप्रेशन में भी जा सकते हैं। सहमे रह सकते हैं।
बच्चों पर आपके गुस्से का असर-
बच्चे आपके डर से वो काम नहीं कर पाते हैं, जिसमें उनका मन होता है कि कहीं उनके पिता को पसंद ना हो और वो उन पर गुस्सा करने लगे।
अगर पति-पत्नी के बीच लड़ाई हो रही है तो उसे खत्म करें, और बच्चों के सामने उनकी मां से सॉरी बोलें।
अपना गुस्सा कैसे कंट्रोल करें-
नहीं तो बच्चों के मन में ये बात घर कर जाएगी कि गुस्सा करना नॉर्मल होता है
इसके लिए आपको घर में अनुशासन बनाना होगा। कुछ नियम तय करने होगें, खुद के लिए भी और बच्चों के लिए भी।l