Black Section Separator
किचन के ये 4 चीजों से,
पाएं 5 मिनट में दांत दर्द से छुटकारा
sushma gupta,22may24,india ground report
हम में से कई लोग दांतों की परेशानियों को इग्नोर कर देते हैं, क्योंकि हमें लगता है कि यह इतना जरूरी नहीं है।
लेकिन असल में दांत हमारे लिए बहुत ही जरूरी होता है।
ऐसे में दांतों में अगर किसी तरह की तकलीफ हो जाए, तो खाना चबाने से लेकर बोलने तक में परेशानी हो जाती है।
अगर आपके दांतों में दर्द हो रहा है, तो ऐसी स्थिति में आप कुछ घरेलू उपायों का सहारा ले सकते हैं।
इसके लिए 1 गिलास गुनगुना पानी लें, इसमें चुटकीभर सेंधा नमक मिक्स करके इससे गरारे या फिर कुल्ला करें।
सेंधा नमक
दांतों में होने वाली सूजन और दर्द को प्रभावी ढंग से कम करने के लिए प्याज के रसों का प्रयोग करना काफी प्रभावी माना जाता है।
प्याज का रस है फायदेमंद
लौंग के तेल में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल गुण होता है, जो दर्द को कम कर सकता है।
लौंग का तेल है प्रभावी
इसके लिए दो चुटकी हींग लें। इसमें थोड़ा सा नींबू का रस मिक्स करके इसे रुई की मदद से दांतों पर लगाएं।
हींग और नींबू