Black Section Separator

कान में जमी गन्दगी से चुटकी में पाएं निजात,अपनाएं ये 4 ट्रिक्स 

sushma gupta,1APR24,india ground report

जब कान में जरूरत से ज्यादा गंदगी भर जाए या फिर उसके कारण दर्द होने लगे तो 4 घरेलू उपायों की मदद ली जा सकती है।

गुनगुना पानी

इसे वाटर फ्लशिंग भी कहते हैं। सिर को एक तरफ झुकाएं। ऊपरी कान के अंदर सहने लायक गुनगुना पानी धार बनाकर डालते रहें। ईयरवैक्स मुलायम होकर बाहर आने लगेगा।

कोकोनट ऑयल, ऑलिव ऑयल आदि को हल्का गुनगुना कर लें। इसे एक ड्रॉपर में लें और सिर को एक तरफ झुकाएं। कान में गुनगुना तेल डालें

कान साफ करने वाला तेल

आधा चम्मच बेकिंग सोडा को 60 ml गुनगुने पानी में घोल लें। इस मिक्सचर को ड्रॉपर में डालें। एक-एक करके 5 से 10 बूंद कान में डालें।

बेकिंग सोडा

कान में हाइड्रोजन पेरोक्साइड की 5 से 10 बूंद डालें। कान को उसी स्थिति में 5 मिनट रहने दें। ऐसा 3 से 14 दिन तक करें। मगर ध्यान रखें कि हाइड्रोजन पेरोक्साइड का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह पर करें।

हाइड्रोजन पेरोक्साइड