तीज पर पाएं दुल्हन जैसा निखार
घर पर ही अपनाएं ये टिप्स
तीज को लेकर सुहागिन महिलाओं के बीच बड़ा क्रेज रहता है।
इस दिन विवाहित स्त्रियां सलाह श्रृंगार करती हैं और निर्जला व्रत रखकर भगवान शिव और माता पार्वती से अपने सुहाग की लंबी उम्र की प्रार्थना करती हैं।
यदि आप पार्लर नहीं जा सकीय हैं तो घर पर ही इन टिप्स की मदद से इंस्टेंट ग्लो पा सकती हैं।
आप थोड़ा सा दही लें और उसमें खीरे का जूस मिलाएं।इससे आप दिन में दो से तीन बार चेहरे को साफ़ करें।
घर पर बनाएं क्लींजर
आप घर में मौजूद कॉफी और हनी को मिक्स करके स्क्रब तैयार कर सकती हैं। शहद में त्वचा को मॉइश्चर करने का गुण होता है
होममेड स्क्रब
इसे आप फेस क्रीम की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। एलोवेरा आपकी डैमेज स्किन को रिपेयर करता है और खोया ग्लो लौटाता है।
एलोवेरा जेल
रात में सोने से पहले फेस मसाज करें। ब्लड सर्क्युलेशन अच्छा हो जाने से निखार अपने आप आ जाएगा
मसाज है जरूरी