गरुड़ पुराण : मृत्यु से पहले आते हैं ये संकेत 

गरुड़ पुराण के अनुसार हर व्यक्ति को उसके अच्छे-बुरे कर्मों का फल भोगना ही पड़ता है.

मृत्य से पहले मनुष्य को कैसे संकेत मिलते हैं इसका वर्णन भी इस पुराण में किया गया है.

मृत्यु से पहले मिलते हैं ये संकेत

गरुड़ पुराण के अनुसार मौत से पहले व्‍यक्ति को अपनी नाक दिखाई देनी बंद हो जाती है.

मृत्यु करीब हो तो व्यक्ति को तेल या पानी में अपनी परछाई नहीं दिखाई देती है.

मौत से पहले व्‍यक्ति के हाथ की रेखाएं एकदम हल्‍की पड़ जाती हैं. कुछ लोगों को ये बिल्कुल ही दिखाई देनी बंद हो जाती हैं

 मौत से आने से ठीक पहले व्यक्ति को सपने में भी कुछ अजीब चीजें दिखाई देने लगती हैं, जैसे बुझा हुआ दीपक दिखाई देना.

मरने से पहले व्‍यक्ति को अपने आसपास आत्‍माएं महसूस होने लगती हैं.

गरुण पुराण के अनुसार मरने से पहले व्‍यक्ति की सांसे उल्‍टी चलने लगती हैं.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि india ground report  किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.