दिशा पाटनी को पिंक मिनी ड्रेस में देख पागल हो रहे फैंस,देखें तस्वीरें
दिशा पाटनी बीटाउन की उन हसीनाओं की लिस्ट में शामिल है, जो अपने बेबाक अंदाज को कभी भी फ्लेक्स करने से हिचकिचाती नहीं है।
कुछ दिन पहले हुए एक इवेंट में भी दिशा का बिल्कुल ऐसी ही बेबाक और फैशनेबल अंदाज देखने को मिला था
बोल्ड कट्स के बावजूद हर आउटफिट को ये बाला जितने कॉन्फिडेंस से कैरी करती है, वो दूसरों को उनका दीवाना बना देता है।
रिब निट विस्कोस और पॉलिएस्टर ब्लेंड से तैयार मिनी ड्रेस की फिटिंग को ऐसा रखा गया था, जो दिशा के कर्वी फिगर को खूबसूरती से उभार रही थी।
इसमें वेस्ट पर क्रिस-क्रॉस स्ट्रैप्स दी गई थीं, जो सेल्फ-टाई पैटर्न में थीं। ड्रेस में मेटल मेड चार हार्ट्स थे, जिन्हें क्रिस्टल से सजाया गया था।
पिंक ड्रेस में दिशा पाटनी वाकई में चलती-फिरती बार्बी डॉल जैसी लग रही थीं, जो उनकी फिट बॉडी को भी जमकर फ्लॉन्ट कर रहा था।
इस मिनी आउटफिट में जो स्लीव्स दी गई थीं, वो कोल्ड शोल्डर लुक क्रिएट कर रही थीं।
इसकी ओरिजनल प्राइस लिस्ट पर 1,085 पाउंड मेंशन है। अगर इसे भारतीय मुद्रा में कंवर्ट किया जाए, तो ये अमाउंट करीब 1,13,339 रुपये के बराबर होता है।