रॉयल लुक में ईशा गुप्ता ने बिखेरा अपने हुस्न का जलवा
by sushma gupta,19jan24,igr
बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने हाल ही में अपने insta अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में उनका रॉयल लुक बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है.
बोल्डनेस से इतर एक्ट्रेस इन तस्वीरों में बेहद गॉर्जियस नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने रॉयल साड़ी के साथ हैवी नैकलेस और कानों में हैवी झुमके कैरी किए हैं.
कोई यूजर उनकी तारीफ में लिख रहा है 'खूबसूरत' तो कोई उन्हें गॉर्जियस बता रहा है. साथ ही एक यूजर ने उन्हें नाम दिया है- परम सुंदरी.
इन तस्वीरों के कैप्शन में भी ईशा ने हिंदी में कुछ ऐसा लिखा है जिससे फैंस असमंजस में हैं. एक्ट्रेस ने लिखा- 'आप के बाद हर घड़ी हमने, आप के साथ ही गुजारी है.'
अब इस कैप्शन के बाद एक्ट्रेस के फैंस और यूजर्स कई तरह के कयास लगा रहे हैं कि आखिर एक्ट्रेस ने यह लाइन क्यों और किसके लिए लिखी है लेकिन इसकी असल सच्चाई तो अब ईशा ही बता सकती हैं.