नानी की साड़ी और गले में हीरो का हार पहन खूब इठलाईं ईशा गुप्ता

by sushma gupta,27feb24,igr

बॉलीवुड की कई हसीन हसीनाओं में से एक ईशा गुप्ता सोशल मीडिया पोस्टिंग के साथ-साथ फैशन ट्रेंड फॉलो करने में भी में काफी एक्टिव रहती हैं।

ईशा को लेटेस्ट फोटो में अपनी नानी की साड़ी पहने देखा जा सकता है।

इससे ये अंदाजा लगाना आसान है कि ये अदाकारा अपनी नानी से कितनी ज्यादा इमोशनली अटैच्ड है।

उनकी ये साड़ी वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब सराही जा रही हैं और फैंस तो इस पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।

साड़ी के पल्ले को हेवी लुक देने के लिए उसके आधे पोर्शन को बेहद बारीक गोल्डन थ्रेड एम्ब्रॉइडरी के साथ वीव किया गया था।

उनके गले में नवरत्न, मोती और अनकट डायमंड से बना हैंडक्राफ्ट चोकर नेकलेस था।

वहीं हाथों के कंगन भी इसी सेट का हिस्सा थे। ईशा के दोनों हाथों में गोल्ड रिंग्स भी देखी जा सकती थी।