इस गलत लत की वजह से कर्ज में डूबे,हुआ करिअर बर्बाद

by sushma gupta,28feb24,igr

टीवी की दुनिया से बॉलीवुड में कदम रखने वाले ये एक्टर आज ओटीटी के भी स्टार हैं।

रोनित रॉय ने फिल्म 'जान तेरे नाम' से बॉलीवुड में कदम रखा था।

लेकिन फिल्मों में मिल रहे साइड रोल की वजह से उनका करियर ग्राफ नीचे जाने लगा और उन्होंने कई फ्लॉप फिल्में भी दी।

कसौटी जिंदगी की के अलावा एक्टर ने टीवी सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में मिहिर का रोल भी निभाया था।

लेकिन लगातार मिल रही सफलता एक्टर को रास नहीं आई और उन्हें धीरे-धीरे शराब की लत लग गई।

ये लत करीब 9 साल तक चली और इसकी वजह से उनका करियर बर्बाद हो गया था।

एक्टर ने यह भी बताया कि इस लत की वजह से वह कर्ज में डूब गए थे।