Black Section Separator
पापमोचनी एकादशी पर करें ये खास उपाय होगी तरक्की ही तरक्की
sushma gupta,2APR24,india ground report
पापमोचनी एकादशी का महत्व सभी एकादशी तिथियों में बहुत खास माना गया है।
इस दिन व्रत करने से आपको श्रीहरि की विशेष कृपा से करियर में तरक्की होती है।
आइए जानते हैं पापमोचनी एकादशी के अचूक उपाय।
पापमोचनी एकादशी के शुभ अवसर पर आप गेंदे के फूल से अपने पूजा घर, रसोई घर और तुलसी के पौधे को सजाएं।
पापमोचनी एकादशी पर शाम के वक्त घर के मुख्य द्वार पर 9 बत्तियों वाला दीपक जलाएं। ऐसा करने से आपके घर की तरफ मां लक्ष्मी आकर्षित होती हैं
वैसे तो एकादशी के दिन चापल को स्पर्श करने के लिए भी मना किया गया है। इस दिन चावल का दान करना बहुत शुभ माना जाता है।
पापमोचनी एकादशी पर सुबह स्नान करने के बाद पति और पत्नी मिलकर सुबह के वक्त तुलसी के पौधे में एक साथ कलावा बांधें।