Black Section Separator

सुखी दाम्पत्य जीवन के लिए करे ये उपाय

sushma gupta,14mar24,india ground report

हिंदु पंचांग के अनुसार फाल्गुन माह शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि को फुलेरा दूज का त्यौहार मनाया जाता है।

इस खास अवसर पर इन फूलों को राधा-कृष्ण भगवान पर चढ़ाएं ऐसा करने से आपकी जिंदगी में खुशहाली आएगी।

कुमुदिनी फूल - अगर आपकी शादी के बाद आपके बीच रिश्ते ठीक ना हो और दोनों के बीच दूरियां आने लगे तो इस दिन राधा-कृष्ण के चर्णों पर कुमुदिनी फूल अर्पित करें।

कृष्ण कमल - इस दिन कृष्ण कमल का फूल राधा -कृष्ण को जरूर अर्पित करें। ऐसा करने से आपकी तरक्की में आई सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं।

वनमाला फूल - फुलेरा दूज का त्यौहार ब्रज में बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है। इस दिन वनमाला फूलों का एक ही हार राधा-कृष्ण को पहनाएं। इससे आपकी लव मैरिज में भी कभी दिक्कतें नहीं आएंगी।

रजनीगंधा फूल- कहां जाता है ये फूल लोगों की शादीशुदा जीवन में उत्साह लाता है। इस खास पर्व पर अपने घरों में पूर्व और उत्तर दिशा पर रजनीगंधा फूल का पौधा जरूर लगाए।

गुलाब या मालती - अगर किसी भी लड़की की शादी में देरी हो रही हो तो इस अवसर पर गुलाब के फूलों से श्रृंगार करें“ॐ सृष्टिकर्ता मम विवाह कुरु कुरु स्वाहा”मंत्र का 108 बार जाप करें।

हरसिंगार फूल- अगर आप फुलेरा दूज के इस खास अवसर पर पीले कपड़े पहन कर राधा-कृष्ण के चरणों में फूल अर्पित करेंगे तो इस उपाय को जरूर अपनाएं।