कमर दर्द को हलके में न लें,दे सकता है किसी अन्य बीमारी का संकेत 

by sushma gupta,19feb24,igr

लोअर बैक पेन कोई दुर्लभ समस्या नहीं है, जिंदगी में कभी न कभी हर किसी को ये हो ही जाती है।

इसके संकेत हल्के भी हो सकते हैं और गंभीर भी, इनसे रोजमर्रा के काम करना मुश्किल हो सकता है।

इस समस्या के 90 प्रतिशत मामले सामान्य होते हैं, लेकिन 10 प्रतिशत में गंभीरता हो सकती है।

भारी सामान उठाने, अचानक झुकने या मुड़ने या फिर पोस्चर खराब होने से पीठ की मसल्स या लिगामेंट फट सकते हैं।

खिंचाव या मोच आना

स्पोंडिलोलाइसिस या ऑस्टियोपोरोसिस जैसी बीमारियों में फ्रैक्चर का खतरा बढ़ जाता है। इनका खतरा विटामिन डी या कैल्शियम की कमी से बढ़ सकता है।

फ्रैक्चर

आर्थराइटिस जोड़ों की एक खतरनाक सूजन को कहा जाता है। जो खासतौर से 50 से ज्यादा उम्र के लोगों को होती है।

आर्थराइटिस

– डिस्क रीढ़ की हड्डी के बीच की हड्डियों को सहारा देती है। ये हड्डियां कभी-कभी टूट सकती हैं और हर्नियेटेड डिस्क का कारण बन सकती हैं।

अन्य कारण

 स्पाइन ट्यूमर, इंफेक्शन, कैंसर, किडनी स्टोन, एब्डोमिनल आर्टिक एन्यूरिज्म, इंफ्लामेटरी डिजीज और इमोशनल स्ट्रेस भी कारण बन सकते हैं।

अन्य कारण