महाशिवरात्रि के दिन उपवास के दौरान भूलकर भी ना करें यह गलतियां

by sushma gupta,7mar24,igr

हिंदू पंजांग के अनुसार इस साल 8 मार्च की शुक्रवार को प्रदोष व्रत के साथ शिवरात्रि व्रत किया जाएगा।

इस दिन नहाए बिना किसी भी खाने-पीने वाली चीजों का सेवन ना करें।

अगर आपका व्रत है तो आप लाल कपड़े बिल्कुल भी ना पहने ऐसा करने से आपके जीवन में पूरे साल परेशानियां रह सकती है।

महाशिवरात्रि के इस खास अवसर में आप दाल चावल और गेहूं से बनी हुई कोई भी चीज ना खाए। 

सबसे अहम चीज महाशिवरात्रि के दिन रात में सोने की भूल भी ना करे इस दौरान आप रात्रि में जागरण के लिए शिव आरती या फिर शिव की पूजा करें।

आप शिवलिंग पर भूलकर जल और दूध चढ़ाते हुए कुमकुम ना लगाएं। इसके बदले आपक चंदन टीका शिवलिंग पर लगा सकते हैं।

इस दिन आप पूजा में भूलकर भी टूटे हुए अक्षत अर्पित ना करें। ऐसी गलती करने से आपके जीवन में काफी परेशानी आ सकती है।