कम पैसे में ही करें गणपति डेकोरेशन
,
सब देखते ही रह जायेंगे
Thick Brush Stroke
कम पैसे और कम वक्त में घर से लेकर पूजा वाली जगह तक को डेकोरेट करने का तरीका
गेंदे के फूल को शुभ माना गया है, जो घर में पॉजिटिविटी लाता है। इससे आप डेकोरेशन करें।
फूलों से
Thick Brush Stroke
आप फूलों का इस्तेमाल थीम के साथ कर सकते हैं। जैसे- सर्कल शेप में, मंदिर के शेप में या ट्रायएंगल शेप में फूल लगाएं।
Thick Brush Stroke
साड़ी या रंगीन दुपट्टे की मदद से बैकग्राउंड को अच्छे से कवर करें। इसके ऊपर झालर या फेरी लाइट लगाएं।
Thick Brush Stroke
जिन लोगों को क्राफ्टिंग का शौक होता है, उनके पास origami papers जरूर होते हैं, वो इन papers की मदद से आर्टिफिशियल फूल - पत्ते बना सकते हैं।
Origami papers से
Thick Brush Stroke
धागे की मदद से इसे माले की तरह बना लें और बैकग्राउंड से लेकर फ्रंट तक में लटका दें। ये काफी अच्छा लुक देगा।
मनके से
गुब्बारा- ये घर पर नहीं है, तो यह दुकान में 60 रुपए पैकेट तक में मिल जाएगा।
गुब्बारे से